Tokyo Olympics 2021: Virat kohli tweeted for Indian Athletes for Medals | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-09 1



Indian players have shown a great performance in the Tokyo Olympics. India has done better than 2012 London Olympics by winning 7 medals in this Olympics. India had won 6 medals in London Olympics, whereas in Rio Olympics only 2 medals came to India's account. Now Indian cricket captain Virat Kohli has also tweeted for the Indian athletes, congratulating them and boosting their morale. This tweet was done by Kohli after a long time and the biggest reason for this is that Kohli is busy in the match.

टोक्यो ओलंपिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है। भारत ने इस ओलंपिक्स में 7 मेडल्स जीत कर 2012 लंदन ओलंपिक्स से बेहतर कर के दिखाया है। भारत ने लंदन ओलंपिक्स में 6 मेडल्स जीते थे तो वही रिओ ओलंपिक्स में सिर्फ 2 मेडल्स ही भारत के खाते में आये थे। अब भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने भी भारतीय एथलीट्स का बधाई देते हुए और मनोबल बढ़ाते हुए उनके लिए एक ट्ववीट किया है। ये ट्वीट कोहली ने काफी समय बाद किया था और इसकी सबसे बड़ी वजह है कोहली का मैच में व्यस्त रहना।


#TokyoOlympics2021 #NeerajChopra #ViratKohli